महिला सशक्तिकरण भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है।CM शिवराज
रीवा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लाड़ली बहना दिवस पर मध्यप्रदेश के रीवा जिले में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह लाडली बहना योजना सम्मेलन में शामिल होकर मंच से हाथ जोड़कर लाडली बहनों को नमस्कार किया और कहा कि विंध्य की इस पवित्र धरा पर मैं जहां तक देख रहा हूं, मेरी बहनें ही बहनें दिखाई दे रही हैं। इस अपार प्रेम के लिए धन्यवाद मेरी बहनों।कार्यक्रम में बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी भेंट की और इसी के साथ ही महिला सम्मान को बढ़ाने वाली #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना को लागू कर प्रतिमाह ₹1,000 देने के लिए धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी 1.25 करोड़ बहनों के खाते में 1209 करोड़ रुपये जारी किए।इसी के साथ मुख्यमंत्री ने 1.81 लाख बैगा, भारिया, सहरिया जनजातीय बहनों को पोषण आहार के लिए उनके खाते में ₹18.16 करोड़ की राशि अंतरित कर शुभकामनाएं दीं।मुख्यमंत्री ने कहा सुनो मेरी बहनों,जैसे ही पैसे का इंतजाम होगा, ₹1,000 से बढ़ाकर धीरे-धीरे ₹3,000 करूँगा।मेरी प्रिय बहनों…”लाड़ली बहना” केवल पैसे देने वाली योजना नहीं है, यह बहनों के सम्मान, स्वाभिमान, आत्मविश्वास और समर्पण का प्रतीक है।सीएम शिवराज ने कहा मेरी बहनों और भाइयों, बेटियों को वरदान बनाने के लिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई।बहन घर की देहरी है,बहन तुलसी का दीया है,बहन आँगन की रंगोली है,बहन त्योहारों की रौनक है,बहन हिम्मत का धागा है,बहन शुभकामनाओं की रोली है।मैं बहनों को बारंबार प्रणाम करता हूँ।महिला सशक्तिकरण भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है।इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने जन दर्शन’ कार्यक्रम में शामिल होकर रोड शो दौरान जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि बढ़ता कारवां, मिलता प्यार कदम-कदम पर उत्साह अपार।जनता के प्यार और आशीर्वाद का सैलाब उमड़ा..”जीतेगी जनता, फिर खिलेगा कमल।” इस अपार प्रेम के लिए रीवा की सड़कों पर जनता का जो प्यार और आशीर्वाद मिला, वह अद्भुत और अभूतपूर्व है। रीवा वासियों का धन्यवाद करता हूं ।