CM शिवराज आज जाएंगे अनूपपुर, मिलेगी बड़ी सौगातें

भोपाल- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर और अनूपपुर के दौरे पर जाएंगे और वहां जाकर विकास कार्यो की श्रृंखला में अनूपपुर जिले को 300 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके बाद जनता के बीच जाकर मप्र सरकार की तमाम तरह की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। अनूपपुर के बाद मुख्यमंत्री शिवराज आज दोपहर 12:55 बजे जबलपुर के डुमना एअरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां वे रामलीला मैदान में आयोजित समरसता यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह समापन समारोह दोपहर 1 बजे होगा। इसके बाद दोपहर 2:15 बजे डुमना एयरपोर्ट से रवाना होंगे। बता दें कि समरसता यात्रा सिंगरौली, सीधी, रीवा सतना, पन्ना, दमोह जिलों का भ्रमण करते हुए 12 अगस्त को सागर में संपन्न होगी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर करने जा रही जिसका इम्पैक्ट काफी ज्यादा होगा। राजनैतिक विश्लेषण करने वालो की माने तो भाजपा को आने वाले चुनावों में इस यात्रा बड़ा लाभ होने जा रहा हैं। वहीं कांग्रेस कही नजर नही आ रही हैं।