जो लोग कभी राम नाम से भी परहेज करते थे, वो अब कथाएं करा रहे हैं।CM
भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को पुन: मध्यप्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं। यहां वे संत शिरोमणि रविदास जी के स्मारक एवं बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल विस्तारीकरण परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश को विकास की कई सौगातें भी देंगे। मैं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं।मुख्यमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है..हमने #विकास_पर्व के अंतर्गत अब तक ₹7,245 करोड़ की 15 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण और ₹36,348 करोड़ की 13 सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन किया है।इसके साथ ही सीएम राइज स्कूल, मेडिकल कॉलेज और सड़कों के निर्माण समेत विकास के विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा जो लोग कभी राम का नाम लेने से भी परहेज करते थे, उन्हें काल्पनिक मानते थे; वो अब कथाएं करा रहे हैं।
कांग्रेस की चुनावी भक्ति जनता देख रही है।भ्रष्टाचार और परिवारवाद के दाग जिनके ऊपर लगे हैं, जिनको लग रहा है कि अब बचेंगे नहीं; वो सारी पार्टियां आज एक साथ आ रही हैं, लेकिन देश का विश्वास आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।