मुख्यमंत्री ने कुशवाहा समाज के लिए कई बड़ी घोषणाएं की।

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित कुशवाहा समाज के महाकुंभ में सहभागिता कर उपस्थित जनसमूह से संवाद किया और कुशवाहा समाज के महाकुंभ में कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होने घोषणा की कि अब जिले में फल, फूल और सब्जी के लिए अलग से मंडियां बनेगी। इसी के साथ उन्होने सावित्री बाई फुले की जयंती पर अवकाश देने का ऐलान भी किया। इस अवसर पर उन्होने सागर में लव कुश भगवान का मंदिर बनाने के लिए 10 करोड़ का चेक भी दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा “मैं वचन देता हूं कि कुशवाहा समाज का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा,कुशवाहा समाज के लोग भगवान कुश के वंशज हैं, मुझे कहते हुए गर्व है कि चंद्रगुप्त मौर्य, जिन्होंने पूरी दुनिया के सबसे बड़े हिस्से पर राज किया, वे कुशवाहा समाज में जन्मे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि हम केवल घोषणा नहीं करते, जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं।हमने तय किया था कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी और सावित्री बाई फुले जी की जीवनी स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे, हमने इसे स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया है।।मुख्यमंत्री ने कहा कुशवाहा समाज के बच्चों की शिक्षा को लेकर कहा की में घोषणा करता हूं कि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा ना आए, इसके लिए राजधानी भोपाल में छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा मैं आपको वचन देता हूं…आपके द्वारा पहनाई गई पगड़ी का मान, इसकी शान और कुशवाहा समाज का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा।कुशवाहा समाज के मेरे भाइयों-बहनों… आज हम सभी संकल्प लें कि अपने समाज के साथ ही प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने में भी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।