सीएम ने कहा लूटने वाला जाएगा, कमाने वाला खाएगा,
सिंगरौली।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सरई, जिला सिंगरौली में ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना’ अंतर्गत वितरण एवं रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने सरई, जिला सिंगरौली में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि “गरीबों के दुख, तकलीफ और परेशानी को दूर करना है, इसलिए आज “चरण पादुका” भेंट करने का कार्यक्रम है।
“चरण पादुका योजना” के तहत बहनों को साड़ी, चप्पल, बैंक खाते में छाते के लिए 200 रुपये, भाइयों को जूते और पानी की कुप्पी प्रदान की जाएगी।सीएम ने कहा मेरे लिए गरीब ही भगवान है…जो दीन-दु:खी हैं, जो गरीब हैं, जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं, अगर उनकी सेवा कर ली, तो समझो भगवान की पूजा हो गई।उन्होंने कहा मेरी बहनों और भाइयों, गरीबों को हम सुविधाएं देने का काम करेंगे। हर गरीब को 5 किलो राशन फ्री में देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश की धरती पर गरीबों के पास उनकी अपनी जमीन होगी।मुख्यमंत्री ने कहा मेरी बहनों, मध्यप्रदेश की धरती पर हमने ये फैसला किया है…अगर बिटिया और बहन की तरफ कोई गलत नजर से देखेगा, तो उसको सीधा फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा।पूरी दुनिया सुन ले…मेरी बहनों की आमदनी हर महीने कम से कम 10,000 रुपये हो, यह मेरा संकल्प है।मुख्यमंत्री ने कहा लूटने वाला जाएगा, कमाने वाला खाएगा और नया जमाना