विकास के काम भाजपा सरकार करती है, कांग्रेस झूठी गारंटी देती है। सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व के अवसर पर बनखेड़ी, जिला नर्मदापुरम में ₹2631.74 करोड़ लागत की दुधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर जिलों के किसान भाइयों को सिंचाई सुविधा की नई सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा आज बनखेड़ी के लिए ऐतिहासिक दिन है।
₹2631.74 करोड़ की दुधी सिंचाई परियोजना भूमिपूजन हो गया है। अब निर्माण का काम प्रारंभ होगा और आपके खेतों में पानी आएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन विकास के काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुए।”तीर्थ दर्शन योजना” कमलनाथ ने बंद कर दी थी…लेकिन चिंता मत करना, अब तीर्थ कराने रेल से भी ले जाऊंगा और हवाई जहाज से भी।
मेरी बहनों और भाइयों…अगर कांग्रेस के लोग सत्ता में आते हैं, तो वो तबाही और बर्बादी लाते हैं, विकास के काम बंद हो जाते हैं, योजनाएं बंद कर दी जाती हैं।
वो स्वार्थी लोग सिर्फ झूठी गारंटियों की बात करते हैं और मैं सेवक के रूप में आपकी जिंदगी बदलने का प्रयास करता हूं।मुख्यमंत्री ने किया मेरे किसान भाइयों, दुधी तो बनेगी ही बनेगी, लेकिन डोकरी खेड़ा डैम भी बनाया जाएगा।
मैं आपको वचन देता हूं कि हम विकास के कामों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों और बेटियों को लेकर कहा की मैं क्रूर नहीं हूं, लेकिन अगर मां, बहन और बेटी संग कोई गलत करता है, तो उसे कठोरतम दंड दिलवाने के साथ ही अपराधी के घर बुलडोजर भी चलवा देता हूँ।