CM शिवराज आज सिंगरौली से संत रविदास समरसता यात्रा की शुरुआत करेंगे

भोपाल- संत रविदास समरसता यात्रा की शुरुआत करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली जिले के बैढ़न से करेंगे। यात्रा के माध्यम से समरसता यात्रा में सम्मिलित होने वाले संतों का सम्मान किया जाएगा। यह यात्रा 5 जिलों से होकर शुरू होगी जिसमें नीमच, मांडव धार, श्योपुर, बालाघाट और सिंगरौली से निकाली जा रही यह यात्रा। यह यात्रा लगभग 50 जिलों से होकर गुजरेगी। जिसमें 313 विकास खंडों से मंदिर निर्माण के लिए 3000 गांव की मिट्टी और 315 नदियों का जल एकत्रित करके रथ भी चलाया जाएगा। यात्रा का समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को शिलान्यास पूजन करने आएंगे।