मेरे भाइयों, बहनों…मैं तो जनता की जिंदगी बदलने निकला हूं और जिंदगी बदल कर ही मानूंगा- CM शिवराज

नरसिंहपुर – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर में ₹4,434 करोड़ लागत की शक्कर-पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजित किया गया कार्यक्रम से पहले गाडरवारा की जनता के बीच मुख्यमंत्री का रोड शो हुआ रोड शो के दौरान गाडरवारा की जनता में अपार उत्साह दिखाई दिया इस पर मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी लाडली बहनाओं को मंच से संबोधित भी किया और कहा आज अद्भुत दृश्य है… मामा भी भीगे मेरे प्यारे भांजे भांजी भी भी भीगी और यह तक मेरी लाडली बहनाए भी भीगी ऐसा लग रहा था गाडरवारा में भाई और बहन के मिलन इंद्रदेवता भी बरसात कर रहे हो और अपने आनंद को प्रकट कर रहे हो,बरसते पानी में उत्साह से मेरे बेटा बेटियां चल रहे थे मेरे किसान भाई लाडली बहनाये चल रही थी अपने अद्भुत प्यार और विश्वास दिया है।मुख्यमंत्री ने कहा मेरी कई बहनाओं ने मेरी कलाई पर राखी बांधी ये धागा नही प्रेम और विश्वास है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। गाडरवारा में मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन करते हुए बोला- शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना 4434.02 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। जिले की गाडरवारा तहसील के ग्राम हथनापुर के समीप 445.73 एमसीएम भराव क्षमता का बांध निर्माण कर जिले के 189 तथा छिंदवाड़ा जिले के 99 ग्राम को सिंचाई का लाभ प्शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूगाडरवारा में मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन करते हुए बोला- शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना 4434.02 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। जिले की गाडरवारा तहसील के ग्राम हथनापुर के समीप 445.73 एमसीएम भराव क्षमता का बांध निर्माण कर जिले के 189 तथा छिंदवाड़ा जिले के 99 ग्राम को सिंचाई का लाभ प्राप्त होगा।सिंचाई परियोजना से नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा जिले को लाभ परियोजना से जिले की 64000 हेक्टर तथा छिंदवाड़ा जिले की 31839 हेक्टर क्षेत्र को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। साथ ही भूजल स्तर में वृद्धि होगी। इस परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति छह अगस्त 2021 को प्रदान की गई थी । इस परियाजना में 88.67 मेगावाट बिजली की खपत होगी। भूमिगत नहर प्रणाली से 2.5 हेक्टर तक 23 मीटर दबाव युक्त जल उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे किसानों द्वारा स्प्रिंकलर/ ड्रिप लगाकर सिंचाई की जा सकेगी।सिंचाई करने पर किसानों को खेत में सिंचाई करने पर समतल करने की आवश्यकता नहीं होगी एवं कम

पानी में अधिक उपयोगी सिंचाई का लाभ एवं

वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मेरे भाइयों और बहनों…मैं तो जनता की जिंदगी बदलने निकला हूं और जिंदगी बदल कर ही मानूंगा।
मैं सवा करोड़ बहनों का सौभाग्यशाली भैया हूँ।मुख्यमंत्री ने कहा मेरी लाड़ली बहनों…
अभी पैसों की व्यवस्था में लगा हूं, जैसे-जैसे व्यवस्था होती जाएगी, ₹1,000 से बढ़ाकर ₹1,250 करूंगा…

फिर ₹1,500…
₹1,750…
₹2,000…
₹2,250…
₹2,500…
₹2,750…
और फिर ₹3,000 कर दूंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा मेरी लाड़ली बहनों…
कांग्रेस ने कभी किसी के खाते में एक रुपए भी नहीं डाला और जब मैंने दे दिए, तो कह रहे हैं कि हम भी देंगे।कांग्रेस ने योजनाओं को सिर्फ बंद किया और हमने योजनाएं फिर शुरू कर दीं।बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती। अगर बेटी नहीं बचाओगे, तो बहू कहां से लाओगे।एक दिन मैं रात में जागता रहा कि आखिर क्या करूं बहनों के लिए और फिर मैंने सोचा कि ₹1 हजार बहनों के खाते में डालेंगे, तो उनकी छोटी-मोटी समस्याएं हल हो जाएंगी।मेरी बहनों, मैंने तुम्हें रुपया नहीं दिया, बल्कि तुम्हारा मान-सम्मान बढ़ाया है। मेरा काम सिर्फ पैसे बांटना नहीं है, मेरा संकल्प है कि बहनों की आमदनी कम से कम ₹10 हजार प्रतिमाह हो।मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा प्रियंका जी, मध्यप्रदेश आकर झूठ मत बोलिए…

कीसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी ने कई योजनाएं बनाईं, कांग्रेस ने कुछ नहीं किया।

कांग्रेस की सरकार में किसानों को 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था, हमने इसे धीरे-धीरे कम कर 0% किया मेरे भाइयों और बहनों, अपने बेटा-बेटी की पढ़ाई की चिंता मत करना…

12वीं क्लास में जो बेटा और बेटी अपने स्कूल में पहले नंबर पर आए हैं, मैं उन दोनों को स्कूटी देने वाला हूं और जो बच्चे पढ़ने के लिए दूसरे गांव जाते हैं, उनके खाते में साइकिल के लिए ₹4,500 डाले जाएंगे।मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, इसमें रहने वाली जनता भगवान है और इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है और मुख्यमंत्री का यही अनोख अंदाज जो लोगो से उनको जोड़ता हैं। गाडरवारा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक पहुंचे ललिता बाई के घरसड़क किनारे  काफिला रोक कर अचानक गए ललिता बाई बाल्मिकी के घर पहुंचकर ललिता बाई और उनके परिवार का हाल जानाललिता बाई ने अपनी जो समस्याएं बताई उनका निवारण तुरंत किया और पक्के मकान के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया, कलेक्टर ने तुरंत चेक बनाकर 2.50 लाख रुपए दिए, लाडली बहना का फॉर्म भरवाने का कहा , पक्के पट्टे के लिए कहा*
सीएम ने ललिता बाई से कहा – भाई आया है, चाय तो पिलवाओ ललिता बाई , सीएम को अपने घर में देखकर भावुक हुई, भैया बोलकर कहा, आप है तो हम लोग खुश है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us