मणिपुर घटना पर पूर्व CM उमा भारती का ट्वीट

भोपाल- मणिपुर घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने लिखा कि मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक है, पूरे देश एवं पूरे समाज को शर्मिंदगी और पश्चाताप के साथ सिर्फ एक ही रास्ता है कि अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही।

मणिपुर घटना को लेकर हर तरफ आक्रोश साफ देखा जा रहा हैं। वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं हजारों की संख्या में है इसीलिए राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद की थी ताकि शांति की तरफ राज्य बढ़ सके परंतु घटनाओं पर सख्त एक्शन लेने का वक्त आ गया है।
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा मैंने DGP को बुलाया था और सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। मैंने उनसे पूछा जिस थाने में इस घटना की FIR दर्ज़ हुई थी वहां कार्रवाई क्यों नहीं हुई? अगर पुलिसवाले दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। एक मंच पर सब लोग बैठें और अपनी मांगें रखें, बातचीत से ही समाधान निकाला जा सकता है। हिंसा से किसी का लाभ नहीं होता।