आज से प्रारंभ होगा संसद का मानसून सत्र

दिल्ली- आज दिल्ली में संसद का मानसून सत्र आज से प्रारंभ होने जा रहा है जो अगले महीने की 11 तारीख तक चलेगा 23 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें हो सकती हैं। सत्र के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार विधेयक 2023, सिनेमैटोग्राफ विधेयक, जैविक विविधता विधेयक, बहु-राज्य सहकारी सोसायटी विधेयक, डिजिटल पर्सनल सहित महत्वपूर्ण कानून डेटा संरक्षण विधेयक, वन संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, राष्ट्रीय नर्सिंग और मिडवाइफरी आयोग विधेयक और रेलवे (संशोधन) विधेयक आदि महत्वपूर्ण विधेयक पर विचार किये जाने की आशा की जा रही है। इसके अलावा मणिपुर और UPA के INDIA नामकरण पर चर्चा शुरू होगी ऐसा माना जा रहा हैं।