कांग्रेस पार्टी जातिवादी और पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टी- मायावती

यूपी- बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा लोकसभा चुनाव का समय अब बेहद नज़दीक है। सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है, हालांकि इन मामलों में हमारी पार्टी भी पीछे नहीं है। एक तरफ सत्ता पक्ष NDA अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की दलीलें दे रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन सत्ताधारी को मात देने के लिए कार्य कर रही है और इसमें BSP भी पीछे नहीं है। मायावती ने कहा कांग्रेस पार्टी अपने जैसी जातिवादी और पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करके फिर से सत्ता में आने की सोच रख रही है साथ ही NDA फिर से सत्ता में आने का दावा ठोक रही है लेकिन इनकी कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति और सोच लगभग एक जैसी ही रही है। यही कारण है कि BSP ने इनसे दूरी बनाई है। मायावती ने कहा कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में हम राज्य के क्षेत्रीय दलों के साथ चुनाव लड़ सकते हैं।
हालांकि बसपा क्षेत्रीय दल के रूप में भी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा हैं जहां उनके पास उत्तर प्रदेश में ही प्रभावी विपक्ष नही बचा। इसलिए अन्य प्रदेशों में इक्कादुक्का विधायक हो सकते हैं पर किसी राज्य में मजबूती स्थिति में नही हैं।