राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ग्वालियर आगमन, सिंधिया महल में होगा भोजन
ग्वालियर- 13 जुलाई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ग्वालियर आने का कार्यक्रम हैं। भोपाल में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करके कार्यक्रम की रूपरेखा पर बातचीत की। इस मुलाकात पर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे क्योकि इसी समय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा था जबकि सिंधिया की मुलाकात राष्ट्रपति के दौरे से संबंधित थी।
ग्वालियर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वर्गीय जिवाजी सिंधिया महाराज की प्रतिमा के आगे दीपप्रज्वलित करेंगे । इसके बाद महामहिम पैलेस में बने मराठा गैलरी व अन्य गैलरियों के चित्रों व प्रतीकों को देखेंगी , ग्वालियर के युवाओं से मराठा गैलरी में राष्ट्रपति संवाद भी करेंगी । म्यूज़ियम के दर्शन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , सिंधिया परिवार के साथ अपराह्न 1 बजे प्रीति भोज में शामिल होंगी ।
इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने क़ाफ़िले के साथ व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जय विलास पैलेस से निकल कर आईआईआईटीएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होने जाएँगे ।