दिल्ली भाजपा मुख्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक ,2024 का रोडमैप होगा तैयार
दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा की लोक सभा प्रवास योजना की महत्वपूर्ण बैठक आज पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में होगी। इस बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव के साथ–साथ राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों के संबंध में चर्चा की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले वर्ष 2022 में लोक सभा प्रवास योजना का रोडमैप सामने रखा था जिसमें उन लोक सभा सीटों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की रणनीति बनाई गई थी जहां भाजपा 2019 के आम चुनावों में उपविजेता या तीसरे स्थान पर रही थी, या बहुत ही कम अंतर से जीती थी।
विपक्ष अभी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं वहीं भाजपा ने चुनावी मंथन शुरू कर चुकी हैं। भाजपा ने हर लोकसभा का प्रभारी केंद्रीय टीम का बनाया हुआ हैं जिनके माध्यम से लगातार मोनिटरिंग की जा रही हैं। टीम द्वारा फीडबैक लेकर अब उसकी अगली रणनीति पर विचार विमर्श करके अगले चुनाव में जीत का फासला कम कैसे किया जाए और फतह कैसे किया जाए इस पर मंथन किया जा रहा हैं। आज होने वाली बैठक में इन सब बातों को लेकर मंथन किया जाना तय हैं।