आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा
भोपाल- मप्र में आज से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र। विधानसभा के मानसून सत्र में हुक्का बार पर प्रतिबंध का विधेयक लाया जा सकता हैं।
विधयेक में नियमों को तोड़ने वाले पर हुक्का बार का संचालन करने पर कम से कम एक वर्ष की सजा होगी।
साथ ही मानसून सत्र में 20 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश होगा।निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक भी लाया जाएगा। सत्र में 1600 से अधिक प्रश्न, 22 स्थगन और 185 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आाएंगे। विपक्ष भी कई मुद्दों प4 सरकार को घेरना चाहती हैं पर इसपर हंगामा कम होने की संभावना रहेगी क्योकि विपक्ष जिन मुद्दों को उठाना चाहती हैं उसमें सभी में सरकार द्वारा कार्यवाही की जा चुकी हैं।
विधानसभा के 5 किलोमीटर के दायरे में आज से धारा 144 लागू रहेगी। विधानसभा के आसपास धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। यह फैसला विधानसभा सत्र को देखते हुए लिया गया। विधानसभा के 5 किलोमीटर के दायरे में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। आदेश भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जारी किया हैं।
कोई व्यक्ति किसी जूलूस या प्रदर्शन का न तो निर्देशन करेगा और न उसमें भाग लेगा और न ही कोई सभा आयोजित करेगा। कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शस्त्र, लाठी, डण्डा, भाला, पत्थर, चाकू, अन्य धारदार हथियार या साथ लेकर नहीं चलेगा।सत्रावधि के दौरान विधानसभा परिसर के 5 किलोमीटर की परिधि में भारी वाहन जैसे- ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। आदेश ड्यूटी पर कार्यरत शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर लागू नहीं होगा।