टीनेजर्स वैक्सीनेशन शुरू: 10 करोड़ वैक्सीन की डोज हुईं तैयार
15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। वैक्सीनेशन के लिए CoWIN एप पर रविवार तक 7 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा- बच्चों की वैक्सीन को मिक्स होने से बचाने के लिए वैक्सीन सेंटर पर अलग लाइन, अलग टाइमिंग और अलग वैक्सीनेशन टीम बनाई जानी चाहिए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 27 दिसंबर को जो दिशा निर्देश जारी किए थे, उसके मुताबिक 15 से 18 साल के बच्चों को सिर्फ कोवैक्सीन का टीका ही लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन प्रोग्राम ठीक तरह से संचालित हो इसके लिए मांडविया ने राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर, चीफ सेक्रेटरी और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के साथ ऑनलाइन मीटिंग की थी। देशभर में अब तक 140 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। आज से 15 से 18 साल के बेटा-बेटियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। आज पूरे मध्यप्रदेश में 221 पॉजिटिव केस आए।