PM आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की ख़बर से खलबली,जांच शुरू

दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया हैं। आज सुबह प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना ने खलबली मचा दी। जैसे ही SPG ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी तो तमाम आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सुबह तकरीबन 5 बजे SPG ने नई दिल्ली पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी जिसके बाद नई दिल्ली इलाके तमाम अफसर और भारी फोर्स ड्रोन की तलाश की जा रही हैं।
अभी तक कोई ड्रोन पकड़ में नहीं आया है और पुलिस के हाथ खाली है।पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर ड्रोन किसका है और कैसे पीएम आवास के ऊपर पहुंचा। आपको बता दें कि पीएम आवास और आस पास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है। इसके बाद भी जिस शरारती तत्व ने यह किया हैं उसके पकड़े जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पर सवाल सुरक्षा एजेंसी को लेकर उठना स्वाभाविक भी हैं कि इस तरह की घटना आख़िर कैसे घट गई।