संसद का मानसून सत्र, 20 जुलाई से शुरू होगा
दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की योजना बनाने वाले विपक्ष के पास सुनहरा मौका मिलने जा रहा हैं मोदी सरकार विपक्ष को सरकार से जुड़े सवालों को संवैधानिक व्यवस्था के तहत सवाल करने के किये जल्द सत्र आयोजन करने जा रही हैं।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर कहा, “संसद का मानसून सत्र, 20 जुलाई 2023 से शुरू होकर 11 अगस्त 2023 तक चलेगा। सभी दल मानसून सत्र के दौरान विधायी कार्य और अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा में अपना योगदान दें।
पिछले सत्र में विपक्ष के बड़े नेता राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद काफी हंगामेदार थी तो इस बार विपक्ष किन मुद्दों को लेकर बात करता हैं यह तो आने वाले समय में सत्र की बहस बताएगी।