CM शिवराज ने 775.64 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण
श्योपुर- आज श्योपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया थे।
कार्यक्रम दीपप्रज्वलन करके मुख्यमंत्री शिवराज ने श्योपुर को सौगात देते हुए 775.64 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।
CM शिवराज ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में इन 9 वर्षों में जनकल्याण और देश विकास के कई रिकॉर्ड स्थापित हुए हैं।इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी सरकार की बहुआयामी योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना की परिकल्पना को बताते हुए कहा कि हमने हमारी बेटियों को लखपति बनाया है, ताकि बेटियां समाज पर बोझ न बनें। वहीं, लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हमारी बहनों को प्रति माह 1 हज़ार रुपए देकर उन्हें आर्थिक संबल देने का काम किया है। आज आपने पगड़ी पहना कर स्वागत किया है। इस पगड़ी का मान, आपका सम्मान और विजयपुर की शान कभी कम नहीं होने दूंगा।
किसान भाइयों को अब 1 वर्ष में ₹12 हजार मिलेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि के ₹6 हजार और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अब ₹6 हजार कर दिए गए हैं। अगर घर में तीन बहुएं हैं तो उनके ₹36 हजार, सब मिला कर एक परिवार को साल भर में ₹72 हजार तक प्राप्त होंगे। 4 जुलाई को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास या उच्च शिक्षा प्राप्त युवा अलग-अलग संस्थानों और फैक्ट्रियों में विभिन्न तरह के काम सीखेंगे। इस दौरान उन्हें ₹8 हजार से ₹10 हजार तक स्टायपेंड भी दिया जाएगा।
कांग्रेस पर बयानों का हमला करते हुए हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, कमलनाथ सरकार ने 15 माह में गरीबों, मज़दूरों, बेटियों, बहनों, बच्चों समेत हमारे जनजातीय भाई बहनों को मिलने वाले हक को छीन लिया था कांग्रेस की गारंटी भ्रष्टाचार, जनता को धोखा देने और बहनों का अपमान करने की थी।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का संसदीय क्षेत्र में श्योपुर जिला आता हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में श्योपुर के विजयपुर से करहाल तक की जनता पीने के स्वच्छ पानी, सड़क और बिजली के अभाव में रहने को मजबूर थी। मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं का समाधान किया है। श्योपुर-विजयपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार के कार्य अभिनंदनीय है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, कांग्रेस ने विजयपुर-श्योपुर क्षेत्र के विकास को सदैव उपेक्षित रखा है। यहां के आदिवासी भाई-बहनों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में ये पूरा क्षेत्र विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए कृत-संकल्पित है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की भ्रष्ट सरकार ने भाजपा सरकार की इन योजनाओं को बंद कर दिया था।
ग्वालियर चंबल के विकास कार्यो में तोमर और सिंधिया को साथ लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने विपक्ष को भी करारा जबाव दिया हैं क्योकि विपक्ष दोनों के बीच राजनैतिक द्वंद की बात करके भ्रम फैलाना चाहता हैं।