टीएस सिंहदेव की धमकी के आगे झुकी कांग्रेस, बनाया उपमुख्यमंत्री,अब राजस्थान की बारी!
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में इन दिनों धमकी के बदले टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री तो बना दिया पर अब सवाल भूपेश बघेल का है कि वो कितना स्वीकार करते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव को जिम्मेदारी और कार्य करने की स्वतंत्रता देते हैं पर राजस्थान का फैसला बाकी।
जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तभी से भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच खींचतान और बयानबाजी निरंतर चलती आई अभी हाल में ही जब मीडिया के माध्यम से टीएस सिंह देव की बातचीत हुई तो साफ तौर पर टीएस सिंहदेव ने आने वाले आम चुनाव में भूपेश बघेल के चेहरे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चुनाव तो कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में होगा भूपेश बघेल चेहरा नहीं होंगे। इस बयान के ठीक 1 दिन बाद ही उन्हें उपमख्यमंत्री बना दिया गया है। यानी कांग्रेस असंतुष्टों को साधने के लिए काम करने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है।
कुछ इसी तरह की राजनीति राजस्थान में भी देखी जा रही है जहां लंबे समय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच खींचतान चरम पर पहुंच चुकी है। आने वाले समय में सचिन पायलट को संतुष्ट नहीं किया गया तो यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अलग दल बनाकर उस चुनाव चिन्ह पर चुनाव मैदान में उतरेंगे और अपने समर्थकों को विधानसभा चुनाव लड़ाएंगे।