मप्र कांग्रेस कार्यालय में कुर्बानी के लिए बकरा किया तैयार !
भोपाल – मध्यप्रदेश में इन दिनों कांग्रेस पार्टी हिंदुत्व हनुमान को लेकर चलना प्रारंभ ही कर रही थी कि अब नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है जैसे ही पहली बार पीसीसी में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ तो कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक नेता भी नाराज दिखाई दिए ऐसा आरोप भारतीय जनता पार्टी का लगाया हुआ है और अब ओवैसी की पार्टी AIMIM ने PCC में बकरे की कुर्बानी देने के लिए दिग्विजय सिंह को लिखी चिट्ठी। पीसीसी में नमाज़ अदा करने और बकरे की कुर्बानी देने की मांग की…
AIMIM नेता तौकीर निज़ामी ने बकरा किया तैयार। कहा मोहब्बत की दुकान खुली है सिर्फ हिंदुत्व के एजेंडे के लिए…हनुमान चालीसा पाठ हो सकता है तो हमारी नमाज़ क्यों नहीं…हमें हनुमान चालीसा पाठ से ऐतराज नहीं लेकिन सभी धर्मों की धार्मिक मान्यताओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए…
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कांग्रेस से पूछा है कि
मध्य प्रदेश कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में AIMIM नेता ने बकरे की कुर्बानी व विशेष नमाज की इजाजत मांगी…?
उन्होंने पत्र में लिखा है कि जब मुस्लिम समाज के वोट पूरे 100% चाहिए , खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हो तो फिर विशेष नमाज और बकरे की कुर्बानी की इजाजत क्यों नहीं..?
बात तो सही लिखी है…
बकरा भी किया तैयार…
अब देखना होगा कमलनाथ जी की पीसीसी में कब बकरे की कुर्बानी होती है और कब विशेष नमाज अदा होगी…?
भाजपा तो पहले से ही कह रही है कि जिस दिन से पीसीसी में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ है ,भगवे रंग से पीसीसी को सजाया गया था ,उस दिन से ही कई अल्पसंख्यक समाज के नेता नाराजगी दिखाकर विरोध कर रहे है…
कुछ अल्पसंख्यक नेताओं ने तो पीसीसी को हरे रंग से सजाने की चेतावनी भी दी थी , जिससे डरकर कांग्रेस ने ईद वाले दिन अपने कार्यालय का ताला ही नहीं खोला था….
लेकिन देखना होगा इस ईद पर पीसीसी में बकरे की कुर्बानी और विशेष नमाज होती है या नही…