भोपाल में नशे के खिलाफ कार्यक्रम

भोपाल- नशा करने वालो को इसके नुकसान की जानकारी हो इस उद्देश्य से जागरूक अभियान 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।
भोपाल जिले में मद्यपान तथा मादक पदार्थों, नशीली दवाईयां, शराब एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज को जागरूक करने के लिए शासन द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने इस अवसर पर संबंधित विभागों को स्थानीय स्तर पर सेमिनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद- विवाद, निबंध लेखन, मानव श्रंखला, पोस्टर प्रतियोगिताएं एवं नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं आयोजित कर नशा मुक्त भारत अभियान अन्तर्गत जनजागृति का वातावरण निर्मित करने को कहा है।