विवाह सम्मेलन में CM शिवराज ने वर-वधु को सौंपे 49-49 हज़ार के चेक
सिहोर- आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भैरुंदा, जिला सीहोर में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह’ योजना अंतर्गत आयोजित ‘सामूहिक विवाह सम्मेलन’ सम्पन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या जोड़े थे इस तरह के विवाह कार्यक्रम होना आम बात हैं पर यह सब सम्भव CM शिवराज के कारण ही हो सका।
मुख्यमंत्री शिवराज की यही संवेदनशीलता उनको अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं से अलग करती आई हैं हालांकि विपक्ष कई तरह की टीका टिपणी करे पर शिवराज सिंह लोकप्रियता दिन व दिन बड़ी ही हैं।
विवाह सम्मेलन में वर-वधुओं को जैसे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 49-49 हजार की राशि के चेक प्रदान किए तब विवाह करने वाले जोड़ो के चेहरे पर एक अलग ही तरह की खुशी और संबल सिखाई दे रहा था।
कार्यक्रम के अवसर पर CM शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अद्भुत योजना है, जो बेटियों की जिंदगी में खुशियों के रंग भरती है और विवाह को बोझ नहीं रहने देती। यहां विवाह और निकाह दोनों हो रहे हैं। मैं इस अवसर पर वर-वधु दोनों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देता हूं। वह हमेशा सुखी रहें, उनका मंगल और कल्याण हो। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब 21 साल की बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना अभी 1 हजार रुपए से शुरू हुई है, धीरे-धीरे हम इसे बढ़ाते हुए 3 हजार रुपए तक ले जाएंगे।
कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह,क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी आदि बड़ी संख्या में जनता उपस्थित थी।