CM शिवराज ने वीरांगना रानी दुर्गावती’गौरव यात्रा’ का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की और वीरांगना रानी दुर्गावती ‘गौरव यात्रा’ का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी शामिल होना था पर खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर से आना नही आ पाए इसकी सूचना मंच से मुख्यमंत्री शिवराज ने जनता को दी।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक अलग भारत का उदय है। मध्यप्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।कल पूरे विश्व में योग की धूम थी। 21 जून, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी दुनिया योगमय हो गई। धरती पर योग, समुंदर में योग, आसमान में योग, संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय पर योग हुआ।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कांग्रेस के जमाने में किसानों को 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था, हमने 0% ब्याज पर किसानों को कर्ज दिया।लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बालाघाट जिले की तीन लाख 25 हजार बहनों के खाते में प्रतिमाह ₹1-1 हजार डाले जा रहे हैं। बहनों को मिलने वाली राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3 हजार करेंगे।
कांग्रेस ने बहनों को सिवाय झूठे वादों के क्या दिया?इन्होंने बहनों के पैसे छीन लिए, संबल योजना बंद कर दी।मुख्यमंत्री ने कहा अगले साल से गर्मी के मौसम की धान भी समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदी जाएगी एवं बालाघाट में सितंबर महीने में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम 9 वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को स्थापित किया है। इन 9 वर्षों में देश एवं मध्यप्रदेश में विकास की नई गाथा गढ़ी गई है।