CM शिवराज का सवाल कांग्रेस का कोई बड़ा नेता योग करता नजर नहीं आया
भोपाल – आज बालाघाट में गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं जिसको लेकर मप्र के CM शिवराज सिंह चौहान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अमित शाह जी का आज एमपी दौरा है। 9 साल पूरे हुए है यह नो साल भारत के नव निर्माण के 9 साल है।वीरांगना रानी दुर्गावती भारत के स्वाभिमान और वीरता की प्रतीक है। उन्हें पूरा प्रदेश देवी के रूप में देखता हैआज से प्रदेश में अलग अलग 5 यात्रा प्रारंभ होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
वही यात्रा के समापन को लेकर जानकारी देते मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि 27 तारीख को पीएम मोदी शहडोल में समापन करेंगे। PM नरेंद्र मोदी भोपाल में 2 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और बूथ स्तर के कार्यर्ताओ को संबोधित करेंगे। साथ प्रधानमंत्री सिकिल सेल एनीमिया मिशन और आयुष्मान कार्ड का वितरण शहडोल से होगा
स्वाथ्य केंद्रों और उसी के साथ पंचायतों और गांव में भी वितरण शुरू होगा। शाम को लखपति दीदी से संवाद करेंगेआदिवासियों को मप्र सरकार द्वारा पेसा एक्ट कानून दिया गया है जिसको लेकर तेंदूपत्ता तोड़ने वालो से भी संवाद करेंगे उन्ही के साथ खाना भी खाएंगे।
वहीं प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि कल पूरा विश्व योग मय हो गया था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में योग किया। कांग्रेस का कोई बड़ा नेता योग करता नजर नहीं आया। योग किसी जाति और संप्रदाय का नहीं। योग सबका इससे सबकों जुड़ना चाहिए।