कमलनाथ की पुलिस कर्मियों को खुली धमकी, भाजपा ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ कमलनाथ इन दिनों मध्य प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के पीछे पड़े दिखाई दे रहे हैं इस बार फिर उन्होंने उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए मंच से कर्मचारियों अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को खुली धमकी दी और देख लेने की, वर्दी उतारने तक की बात कही।
इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी फिर कमलनाथ पर हमलावर हो गई है भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जारी की
ट्वीट- “कमलनाथ जी इतनी बौखलाहट भी ठीक नहीं…
क्या हर दिन पुलिसकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों को धमकाने की कसम खा ली है?
कमलनाथ जी की भरे मंच से इस तरह की विद्वेषपूर्ण शब्द शैली मध्यप्रदेश और समाज के लिए खतरा है…
ये सिर्फ सस्ती लोकप्रियता अपने नकारा नेतृत्व को ढ़ककर कार्यकर्ताओं में लाने का प्रयास है।
पर इसमें जो आप कर्मचारियों के प्रति असम्मान और बेज्जती की कोशिश कर अपने कार्यकर्ताओं में उनके प्रति द्वेष भर रहे हैं यह राजनैतिक शिष्टाचार के ठीक विपरीत है।”
हालांकि कमलनाथ इससे पहले भी कई बार मध्यप्रदेश सरकार के अधिकारियों को देख लेने की धमकी दे चुके हैं आखिर वह इस तरह की धमकी क्यों दे रहे हैं? यह सब राजनीतिक गलियारों में हर तरफ गूंज रहा है।