रानी कमलापति स्टेशन के बाद दो और नए स्टेशन होंगे देखने लायक
मप्र को दूसरी वन्दे भारत ट्रैन मिलने जा रही हैं वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। मप्र में रानी कमलापति स्टेशन का विकास आज देश मे चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
हालांकि ओडिसा रेल हादसे के बाद लोगों में रेल्वे के प्रति सोचने पर मजबूर किया हैं लेकिन रेलवे नित नए आयाम रचते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी काम कर रहा हैं इसी दिशा में मप्र के इंदौर और उज्जैन केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उज्जैन रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट का डिजाइन फाइनल कर दिया हैं। रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में करीब 825 करोड़ रुपए की लागत की संभावना बताई जा रही हैं।
आगामी महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर और उज्जैन रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की आधारशिला रख सकते हैं।
सूत्रों की माने तो डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है कि भगवान शिव के तीसरे नेत्र से ही आने-जाने वाले यात्री देख सकेंगे। अभी तक उज्जैन की पहचान महाकाल मंदिर से विख्यात है, इसलिए स्टेशन का डिज़ाइन भी महाकाल मंदिर और भगवान शंकर से मिलीजुली थीम पर आधारित हो सकता हैं।