बिजली चोरी की नई तकनीकों का हुआ खुलासा, बिजली कंपनी ने लगाया जुर्माना
भोपाल-बिजली चोरी कर ज्यादा फायदा जुटाना महंगा तो पड़ेगा ही और सामाजिक बेज्जती अलग। मंगलवार को चैकिंग अभियान के दौरान संचालक पर चोरी का मामला दर्ज कर 17.71 लाख रुपए का बिल थमाया। कंपनी के ईस्ट डिवीजन के अधिकारियों ने बताया कि फिटनेस सेंटर के परिसर में बाकायदा एरियल बंच केबल डालकर समानांतर (पैरेलर) सप्लाई के जरिए बिजली चोरी करना पाया गया। यहां 35 किलोवाट का लोड सैंक्शन था।
चैकिंग करने पर लोड 62.19 किलोवाट पाया गया। चोरी पकड़े जाने के पीछे का पहलू भी बड़ा दिलचस्प है। सोमवार रात नीरजा नगर ट्रांसफाॅर्मर से बार-बार बिजली सप्लाई बंद हो रही थी। इसकी चैकिंग के लिए सुबह इंजीनियर संजय चंदेल, भरत बागड़ी और रवि रंजन मौके पर पहुंचे।
वहां उन्होंने देखा कि अयोध्या नगर जोन के फीडर के खंभे से जिम्नेशियम तक 30 फीट की एक एक्स्ट्रा एरियल बंच केबल बिछाई गई है। असलियत यह है कि सेंटर में बिजली सप्लाई के लिए आनंद नगर जोन से वैध कनेक्शन लिया गया है। चेंज ओवर के लिए अलग से केबल बिछाई गई। इसका मतलब यह है कि किसी एक फीडर से बिजली सप्लाई बंद हो तो दूसरे फीडर से चालू रहे।