मप्र में KG1,KG2 के बच्चें पढ़ेंगे आजादी दिलाने वाले नायकों का इतिहास
भोपाल- मप्र में 3 से 6 साल के बच्चों को पढ़ाया जाएगा आजादी दिलाने वाले जननायकों का इतिहास। मध्य प्रदेश में केजी और केजी-दो कक्षाओं के पाठ्यक्रम में भी शामिल किए जाएंगे यह विषय।
बच्चों को चंद्रशेखर आजाद, टंट्या भील, रानी दुर्गावती, रानी अवंती बाई आदि स्थानीय जननायकों का इतिहास सरल भाषा में समझाए जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार ने जननायकों का इतिहास पाठ्यपुस्तकों में पढ़ाने की घोषणाएं भी की हैं।