बम्होरी को तहसील और नगर पंचायत का, सुल्तानगंज को तहसील का दर्जा- CM शिवराज की बड़ी घोषणा
रायसेन- बम्होरी, ज़िला रायसेन में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बम्होरी में ऐसा लग रहा है कि किसी उत्सव का आयोजन हो रहा है, विशेषकर बहनें तो प्रसन्न हैं ही पर भांजे-भांजी भी प्रसन्न हैं।
कमलनाथ जी ने कर्जा माफ नहीं किया और ब्याज की गठरी सिर पर रख दी थी, 13 तारीख को आपके ब्याज का 2 हजार एक सौ करोड़ रुपए भरकर मैं आपको ब्याज मुक्त कर दूँगा, साथ ही 2 हजार 900 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री फसल बीमा का पैसा किसानों के खातों में डाला जाएगा। मैंने बचपन से देखा था कि गाँव में यदि किसी बहन के यहाँ बेटा पैदा होता था तो खुशियाँ मनाई जाती थी और यदि बेटी पैदा हो जाती थी तो सोचते थे कि कोई आफत आ गई हो, उस समय बेटा और बेटी के बीच भेदभाव होता था।
मैं केवल लाड़ली बहना योजना नहीं समाजिक क्रांति लेकर आया हूँ और मेरी अंतिम साँस तक माँ, बहन और बेटी की भलाई के लिए काम करूँगा, मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा।
जब मैं मुख्यमंत्री बना तो भाजपा और शिवराज ने वचन लिया कि बेटी आएगी तो बेटी की शादी मम्मी-पापा नहीं मामा करवाएगा, भाजपा की सरकार करवाएगी।
कांग्रेस की सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बंद कर दी थी, शादी हुई तो बेटी को दी जाने वाली राशि ही नहीं दी थी।
मैंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 49 हजार रुपए बेटी को देने का निर्णय किया, ताकि बेटी अपनी गृहस्थी का सामान खुद खरीद सके।
फिर हमने मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई जिसमें तय कर दिया कि बेटी के पैदा होने से उसकी उच्च शिक्षा की फीस सरकार भरेगी।
ये भी तय कर दिया कि बेटी का चयन मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा तो उसकी फीस मम्मी-पापा नहीं, मामा भरवाएगा। बहनों के नाम पर दुकान, खेत और मकान खरीदा जाएगा तो उनसे रजिस्ट्री में केवल 1% स्टाम्प शुल्क लिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में दिए जाने वाले मकान का मालिकाना हक पति और पत्नी दोनों का होगा।
हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई, जिसमें तय किया कि हर पात्र बहना को प्रतिमाह 1 हजार रुपए दिए जाएंगे, 10 जून से इस योजना की पहली किस्त आपके खातों में आ जाएगी।
हर महीने 10 तारीख को आपके खातों में पैसा पहुँच जाएगा।
कुछ नकली लोग निकल आए है, अरे तुमने तो योजना तो हमारी बंद कर दी थी, सोचा कि शिवराज की बहनें तो 1 करोड़ 25 लाख हो गई है और एक साल में बहनों के खातों में 12 हजार रुपए डालूँगा, कुल 15 हजार करोड़ रुपए बहनों आपके खातों में आएगा।
जो बेटी 12वीं में बेटी टॉप करेगी तो उसे ई स्कूटी दूँगा। जिन गरीबों के पास रहने की जमीन नहीं होगी उन गरीबों को रहने की जमीन दूँगा।
पानी के लिए जल जीवन अभियान चल रहा है, पीने के पानी के लिए पाइप लाइन की व्यवस्था कर आपके घर में नल से जल आएगा।
मेरी कोशिश है कि हर बहन की आमदनी 10 हजार रुपए हर महीने हो, आजीविका मिशन के तहत मेरी बहनें अच्छा कार्य कर रही हैं।
ये अपना लाड़ली बहना परिवार है मैं एक काम कर रहा हूँ कि छोटे गाँव में 11 और बड़े गाँव में 21 बहनों की लाड़ली बहना सेना बनाऊंगा।
लाड़ली बहना परिवार को मैं जान से ज्यादा चाहता हूँ और मेरा संकल्प है कि मैं गरीबी दूर करूँ।
बम्होरी को तहसील और नगर पंचायत का दर्जा दे दिया जाएगा। सुल्तानगंज को भी तहसील बना दिया जाएगा। बम्होरी में 30 बिस्तरों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनाया जाएगा।