दिल्ली दरबार ने मप्र कांग्रेस को दो बार मना करने के बाद पुनः इस तारीख को बुलाया

दिल्ली- कांग्रेस पार्टी के दिल्ली दरबार में फिर से मध्यप्रदेश के नेताओं को बुलाकर आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा को लेकर दिल्ली में होने वाली बैठक अब 29 मई को होगी। इस बैठक में मध्य प्रदेश की आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। इससे पहले 24 मई और 26 मई को दो बार बैठक टल गई है। 26 मई को होने वाली बैठक के लिए कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंच गए थे, लेकिन उनको गुरुवार शाम को बैठक स्थिगित होने की जानकारी नेताओं को दी गई। इसका कारण कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार बताया गया। अब बैठक के लिए नई तारीख घोषित की गई है।
कर्नाटक चुनाव की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी अपने फॉर्म में चल रही है। परंतु मध्य प्रदेश को देखा जाए तो कमलनाथ आज भी बंद कमरे में बैठे करना पसंद करते हैं और वही उनका सामना ऐसे गर्ल के साथ है जिसका मुखिया 24 में से 18 घंटे जमीन पर कार्य करते दिखाई देता है तो रणनीति के लिए नीतियां कमरों में बनाई जाती है पर रण में तो उतरना ही होगा इसी तैयारी के लिए कांग्रेस पार्टी आप दिल्ली दरबार में बैठकर योजना बनाएगी कि मध्य प्रदेश के किले को कैसे जीता किया जाए। लेकिन कमलनाथ के सामने कई सारी चुनौतियां अभी भी बाकी हैं, इन्ही गुटों को एक करने के लिए दिग्विजय सिंह कड़ी मेहनत कर रहे हैं पर अपना अपना गुट कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता चलाकर अपनी मांग रखते हैं और यही कांग्रेस का कल्चर भी है।