मोदी सरकार के 9 साल पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने नौ साल पूरे होने के अवसर पर सरकार ने दिल्ली के विज्ञान भवन में एक राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन का फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। दिन भर चलने वाले वाले आयोजन में देश के तमाम क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां भी भाग लेंगी। सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्रालय शनिवार को करेगा। इसमें मोदी सरकार की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को ध्यान में रखते हुए सरकार की नौ साल की यात्रा को और नए भारत की तस्वीर की सामने रखने की कोशिश की जाएगी। सम्मेलन में युवाओं को तकनीकी कौशल, आत्मनिर्भर भारत के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयास और रोजगार के अवसरों को लेकर भी सरकार के कामों को दिखाया जाएगा। वहीं, भारत द्वारा कोविड की चुनौतियों से निपटने और जी20 की अध्यक्षता को लेकर भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया जाएगा