केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मंच से हाथ जोड़कर की क्षमा याचना
शिवपुरी- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दोनों अपने पुराने राजनीतिक क्षेत्र में पकड़ बनाने की दिशा में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। कभी वह ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं, तो कभी अपनी पुरानी संसदीय सीट गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय दिखाई देते हैं कल शिवपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंधिया अलग अंदाज में दिखाई दिए जिसकी चर्चा प्रदेश से लेकर देश की राजनीति में हो रही है। सोमवार को वैश्य समाज के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाषण के दौरान मंच से हाथ जोड़कर माफी माँगी। मंच से सिंधिया ने कहा कि मुझसे जाने अनजाने में जो भी गलतियां हुई हो, उसके लिए मुझे क्षमा करें। मैंने जो भी गलतियां की है, उसके लिए माफी मांगता हूं। दरअसल इस पूरे मामले को राजनीतिक मामलों के जानकार उनका ओपनिंग स्ट्रोक बता रहे हैं।
इस सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन बार सांसद चुने गए लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में वह अपनी इस सीट को गवा कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पुनः राज्यसभा सीट से जाकर केंद्रीय मंत्री बने परंतु अब उनको सक्रिय राजनीति और क्षेत्र की चिंता सताए हुए साफ देखी जा सकती है इसीलिए वह अपने पुराने राजनैतिक क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में सक्रिय दिखाई दे रहा है