पहलवानों का विवाद थमता नही दिख रहा, नार्को टेस्ट के लिए दोनों पक्ष तैयार

दिल्ली- रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर इनको लगता है कि नार्को टेस्ट से सच्चाई सामने आ जाएगी तो मैं उसके लिए तैयार हूं और बजरंग पुनिया तथा विनेश फोगाट के साथ जिन-जिन खिलाड़ियों ने मुझ पर आरोप लगाएं हैं उनका भी टेस्ट कराया जाए और ये मुद्दा समाप्त कराया जाए।
बजरंग पूनिया ने बृज भूषण के बयान पर कहा कि अगर वो नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं तो वो टेस्ट लाइव कराया जाए और हम भी इस टेस्ट के लिए तैयार हैं।
पहलवान विनेश फोगाट ने भी कहा कि नार्को टेस्ट के लिए विनेश ही नहीं बल्कि पूरी लड़कियां तैयार हैं जिन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उनका टेस्ट लाइव होना चाहिए।