मुख्यमंत्री ने कहा भारत के शौर्य की प्रतीक वीर राजमाता महारानी पद्मावती
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भोपाल की मनुआभान टेकरी पर महारानी पद्मावती की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस दौरान महाराणा प्रताप के वंशज महाराज कुमार डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा ये स्थान हम महारानी पद्मावती जी के स्मारक के रूप में विकसित कर रहे हैं, ताकि राजमाता महारानी पद्मावती से आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लें और अपने धर्म, संस्कृति, परंपरा, जीवन मूल्यों को न भूलें।
भारत के शौर्य की प्रतीक वीर राजमाता जिन्होंने स्वाभिमान और स्वधर्म की रक्षा के लिए अग्नि की लपटों में अपने आपको समर्पित कर दिया और एक ऐसा इतिहास रचा जिसकी दुनिया में कोई मिसाल नहीं मिलती, उनके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम और नमन।