महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह ने CM शिवराज को दिया धन्यवाद; Video जारी कर बोले-आपकी पहल युवाओं के लिए बनेगी प्रेरणा
भोपाल। सनातन संस्कृति के स्वाभिमान की खातिर मुगल शासक अकबर से लोहा लेने वाले महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हृदय से सरहाना की है। लक्ष्यराज सिंह ने महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश घोषित करने औऱ भव्य आयोजन का फैसला करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को धन्यवाद दिया है। लक्ष्यराज सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को महारानी पद्मावती (पद्मिनी) की प्रतिमा भोपाल में स्थापित किये जाने के लिए भी धन्यवाद दिया है। लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का यह कदम युवाओं हमेशा को प्रेरणा देता रहेगा।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश में महाराणा प्रताप जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के साथ ही भोपाल में भव्य आयोजन का फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ‘शौर्य और साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप और अन्य योद्धाओं का जीवन प्रेरक था। इनके योगदान की जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुंचना चाहिए। सीएम ने कहा कि समत्व भवन के सभाकक्ष में 22 मई को भोपाल के लाल परेड मैदान पर महाराणा प्रताप जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘चाहे महाराणा प्रताप हों या रानी पदमावती, इनके शौर्य से जन-जन को अवगत करवाने के लिए संस्कृति विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम किये जाएंगे। वीरता की भावना से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति और लघु नाटिका के मंचन से महाराणा प्रताप के योगदान की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। शिवराज सिंह ने बताया कि भोपाल स्थित मनुआभान की टेकरी पर रानी पद्मावती की मूर्ति स्थापित की जाएगी।