पृथ्वीपुर में लाड़ली बहना सम्मेलन में 392 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण – मुख्यमंत्री शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में लाड़ली बहना सम्मेलन-सह-मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार वितरण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने 95 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमि-पूजन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाड़ली बहना योजना के प्रमाण-पत्र भी वितरित किये।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है। योजना में आगामी 10 जून से हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि आयेगी। आजीविका मिशन में महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि हर बहन को माह में कम से कम 10 हजार रूपये की आमदनी हो। हर गाँव में लाड़ली बहना सेना बनाई जा रही है, जो महिला कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ायेगी। 2705 व्यक्तियों को आवासीय भू-अधिकार पट्टे दिये।
मुख्यमंत्री हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक बहन श्रीमती गायत्री केवट द्वारा संचालित ई-रिक्शे में बैठ कर पहुँचे। उनके साथ लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी थे। रेखा अहिरवार और निर्मला कुशवाह भी ई-रिक्शा चला रही थी। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना-2023 में किसान श्री काशीराम अहिरवार और श्री मथुरा केवट के ब्याज माफी योजना के फार्म भरवाये,काशीराम का 22 हजार 404 रूपये और मथुरा केवट का 21 हजार 319 रूपये का ब्याज माफ किया गया।