तेंदुए ने तीन शावकों को जन्म दिया
मध्य प्रदेश के शहडोल जिला मुख्यालय से सटे गांव नंदना में एक मादा तेंदुए ने तीन शावकों को जन्म दिया और रात को कहीं चली गई तो शनिवार को ग्रामीणों ने इन बच्चों को देख लिया। शनिवार को दिनभर ग्रामीण इन बच्चों के साथ खेलते रहे लेकिन जैसे ही वन विभाग को खबर लगी तो वनकर्मी उनकी निगरानी के लिए पहुंच गए। रात में तेंदुआ मां अपने एक बच्चे को अपने साथ ले गई लेकिन अभी भी वनकर्मियों की निगरानी में वहीं हैं।
नंदना गांव के ग्रामीणों को शनिवार को नंदना गांव से लगे जंगल में तीन शावक मिले हैं। गांव का यह इलाका जंगल से जुड़ा है। कुछ ही दूर सोन नदी बहती है। मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई है, वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर निगरानी कर रहा है। इनमें से एक बच्चे को रविवार की रात को मां अपने साथ ले गई और अब दो बच्चे वन विभाग की निगरानी में है। मां का इंतजार किया जा रहा है कि वह शायद रात को उन्हें भी ले जाए।