मुख्यमंत्री का संकल्प कोई जनजातीय भाई बहन बिना जमीन के नही रहेगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर में स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री परथी भाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा की मैंने छह महीने पहले यहां स्वतंत्रता सेनानी परथी भाई जी की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन किया था। आज हमारे गौरव परथी भाई जी की प्रतिमा स्थापति हो गई है। मैंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में नमन किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में ऐसे जननायकों की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। जिन्होंने अपने देश को आजाद कराने में अपने प्राण न्योछावर कर दिए, आजादी के बाद कई वर्षों तक देश में जिनकी सरकार रही है। उन्होंने सिर्फ एक परिवार के महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित की हैं। हमारे जनजातीय नायकों टंट्या मामा, परथी भाई, भीमा नायक, भगवान बिरसा मुंडा जी जैसे अनेक वीरों को भूल गए,मुख्यमंत्री ने अपनी भावनाओं के साथ कविता में कहा की,
मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक।
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जावें वीर अनेक।।
जननायकों की प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही उनके स्मारक भी बन रहे हैं। आज अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के स्मारक का भूमिपूजन किया जा रहा है।हमारे गौरव और अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परथी भाई जी के चरणों में प्रणाम करता हूं।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अलीराजपुर जिले में 1 लाख 27 हजार बहनों के खातों में प्रति माह एक हजार रुपये डाले जाएंगे,
आज हमने कई गरीब भाई-बहनों को आवास के पट्टे दिए।
मेरा संकल्प है कि कोई गरीब, जनजातीय भाई-बहन बिना जमीन के नहीं रहेगा, उन्हें रहने की जमीन का मालिक बनाया जाएगा।