NIA और ATS की मध्यप्रदेश में दो जगह बड़ी रेड!
मप्र – राजधानी भोपाल के ऐशबाग और छिंदवाड़ा से पकड़े गए आधा दर्जन संदिग्ध आतंकी! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी और बाग फरहतअफजा से हुई 4 धरपकड़ की गईं। HUT (हिज्ब उत तहरीर) संघटन से जुड़े थे सभी संदिग्ध पकड़े गए आतंकी! संदिग्ध दस्तावेज, देश विरोधी सामग्री मिली। इससे पहले JMB, PFI, अलसुफा के बाद अब HUT के संदिग्ध पकड़े गए।
आतंकियों के मंसूबों को तोड़ने के लिए लगातार केंद्र की एजेंसियां आतंकियों की धरपकड़ और घटनाओं से पहले उनके मंसूबों को नेस्तनाबूद कर रही है। भारत का इंटेलिजेंस सिस्टम काफी सुधरा हुआ दिखाई दे रहा है।