कर्नाटक चुनाव के बीच,VHP का पूरे देश में हनुमान चालीसा का पाठ
कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन किए जाने का मुद्दा उठने के बाद जिस तरह से राजनीति गरमाई और बजरंग दल पर हमले तेज हुए. फिर उसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस मुख्यालयों पर हमला बोला. अब इन घटनाक्रमों के बाद विश्व हिंदू परिषद देश भर में कुमति निवार सुमति के संगी का आयोजन कर रहा है.
इस आयोजन में पूरे देश में हनुमान चालीसा के जरिए जन जागरण दश में किया जाएगा. वीएचपी के मुताबिक ये देश विरोधी हिंदु विरोधी दोहरी मानसिकता वाले लोगों की सद्बुद्धि के लिए भगवान बजरंगबली का आव्हान किया जा रहा है.
विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, व महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में कांग्रेसी व कुछ अन्य हिंदू विरोधी नेताओं द्वारा बजरंग दल को प्रतिबंधित करने की जिस तरह से मांग की. फिर बजरंग दल जैसे देशभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे देशद्रोही, आतंकी व हिंसक संगठन से किया, ये बहुत ही अपमानजनक है. हिंदू समाज निश्चित रूप से इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक सबक सिखाएगा.
विश्व हिंदू परिषद के आव्हान पर हो रहे इस आयोजन में मध्यभारत प्रांत में 202 स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा. भोपाल के न्यू मार्केट हनुमान मंदिर में 11000 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.