भोपाल स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण 07 मई को
भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनकर तैयार 20 करोड़ के नए भवन का रविवार 07 मई को लोकार्पण होगा। इसके साथ ही यह भवन यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। यह भवन नए फुटओवर ब्रिज से सीधे जुड़ा है। इससे भोपाल रेलवे स्टेशन के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन छोर की ओर प्लेटफार्म एक से छह के बीच यात्रियों का आना-जाना आसान हो जाएगा। अभी इन्हें पुराने फुट ओवर ब्रिज की मदद से आना-जाना पड़ता है, जिसके लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। यात्रियों को इस भवन में नए टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क, वीआईपी वेटिंग रूम, आधुनिक यात्री इंफार्मेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसी के पहले तल पर 1600 वर्गफीट में वीआईपी लाउंज बनाया जाएगा। लोकार्पण से पहले गुरुवार को पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम सुधीर कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं को जायजा लिया।
भूतल पर मिलेगी यात्रियों को अधिक सुविधाएं
नए भवन का निर्माण प्लेटफार्म-एक की ओर किया गया है। जिसकी लागत करीब 20 करोड़ रुपये आई थी। इसमें भूतल को मिलाकर तीन तल है। टिकट काउंटर, वेटिंग रूम, बहुत उपयोगी स्टाल, हेल्प डेस्क आदि की सुविधा भूतल पर मिलेगी। यात्री इंफार्मेशन सिस्टम के तहत सूचना प्रणाली तंत्र सभी तल पर काम करेगा। रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे जीएम को रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पहले तल पर 1600 वर्गफीट में वीआईपी लाउंज बनाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी आइआरसीटीसी को दी गई है।
जीएम ने देखा ट्रैक, कमियों को पूरा करने को कहा
जीएम सुधीर कुमार गुप्ता ने गुना-बीना, भोपाल-इटारसी के बीच रेलवे ट्रैक को देखा। इस रेलमार्ग पर पड़ने वाले बाकी के स्टेशनों पर यात्री को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान समपार फाटकों, रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े यत्रों, ओएचई एवं सिग्नल प्रणाली को अलग-अलग मापदंडों पर परखा। निरीक्षण के दौरान वे जनप्रतिनिधियों से मिले और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। भोपाल रेल मंडल में जीएम के साथ डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।