MP की सभी कालोनियों और मार्केट में स्वच्छता अभियान को लेकर दिया जाएगा अवार्ड
देश में स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री जी की मुहिम रंग लाती दिख रही हैं कभी भारत की छवि विश्व में गंदगी के रूप में कुछ विदेशी ताकतें प्रचारित करती हुई दिखाई देती थी परंतु अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज देश की छवि में सुधार हुआ और सरकारों का कार्य करने का तरीका भी बदला हैं। स्वच्छता को लेकर राज्य सरकारे भी सचेत हैं। वहीं जनप्रतिनिधि जागरूक जनता के साथ मिलकर सार्थक प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मप्र में भी इंदौर के बाद भोपाल को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि MP की सभी कालोनियों और मार्केट में स्वच्छता अभियान को लेकर दिया जाएगा अवार्ड।
जो भी कॉलोनी और मार्केट स्वच्छता में नंबर वन आएगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उस कॉलोनी और मार्केट को करेंगे सम्मानित।
15 मई से 30 मई तक पार्षद और स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से भरे जाएंगे फॉर्म। 1 जून को होगा कॉलोनियों और मार्केट का अवलोकन।