कांग्रेस ने भगवान बसवन्ना के शिक्षा को कुछ नहीं समझा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजयपुरा में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये भाजपा की ही सरकार है जिसने गरीब, दलित, वंछित, दिव्यांग ऐसे हर वर्ग को प्राथमिकता दी है। भाजपा सरकार में आज समाज के वंछित वर्ग को समाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिली है। डबल इंजन सरकार ने अन्न, आश्रय और अक्षरा के लिए काम किया है। कर्नाटक के 9 लाख ऐसे परिवार हैं जिन्हें अनेक पीढ़ियों के बाद अपने पहले पक्के घर में प्रवेश मिला।
जिस कांग्रेस ने भगवान बसवन्ना के शिक्षा को कुछ नहीं समझा, जिसने बाबा साहेब अंबेडकर का हमेशा विरोध किया, वो कांग्रेस कभी भी दलितों, पिछड़ों की कभी भी सूद नहीं ले सकती।
कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नाम पर कई योजनाएं शुरू की मगर लाभ बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों को मिला। असली लाभार्थी तक तो उसका हक पहुंचा ही नहीं था। कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने कहा था कि केंद्र से 1 रुपया भेजते हैं तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है मगर 85 प्रतिशत भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है।