राहुल के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की

अभी हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी राहुल गांधी के लिए मुसीबत बनकर आई।राहुल गांधी को 2 वर्ष की सजा और अपनी लोकसभा सीट गंवानी पड़ी। वहीं अब कांग्रेस के अध्यक्ष ने चुनावी सभा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है जो उनके लिए मुसीबत साबित हो सकती है।
कालाबुरागी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी…
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि खड़गे जी जैसे अनुभवी व्यक्ति ने जो आज शब्द कहा और वे जिस पार्टी से आते हैं उस पार्टी की नेत्री(सोनिया गांधी) कभी प्रधानमंत्री को मौत का सौदागर कहती थीं। इस प्रकार के शब्द प्रजातंत्र में ग्रहणीय नहीं है। हमें लगता है कि खड़गे जी की कुछ मजबूरी रही होगी उन्होंने अपने आकाओं को संतुष्ट करने के लिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस प्रकार के बयान की उम्मीद नहीं की थी। उन्हें कोई माफ नहीं करेगा। उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।