मध्यप्रदेश: पंचायत चुनाव को लेकर क्या चल रहा है, पढ़िए यहां
भोपालः मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है. पंचायत चुनाव पर रोक लगाने के प्रस्ताव पर राज्य सरकार और राज्यपाल की तरफ से मुहर लग गई है. इसके बाद मामला निर्वाचन आयोग के पास है. निर्वाचन आयोग का इस मुद्दे पर बैठकों का दौर जारी है. चुनाव रद्द करने का आधिकारिक ऐलान का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने बयान दिया कि अभी इसपर मंथन चल रहा है. फिलहाल कोई घोषणा नहीं की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग अध्यादेश वापसी के बाद वैधानिक स्थिति को लेकर परीक्षण करा रहा है। उधर, राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के साथ आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक करके सभी पहलूओं पर विचार किया। इसके बाद विधि विशेषज्ञों से अभिमत लेने का निर्णय लिया गया। देर शाम तक आयोग में विधिक अभिमत का इंतजार होता रहा।