कभी 5 रु की थाली को कमलनाथ सरकार ने बंद किया था अब शिवराज उसकी संख्या बढ़ाएंगे
भोपाल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने हर गरीब का पेट भरने के लिए ₹5 की थाली यानी दीनदयाल रसोई केंद्र खोले थे जिसको कमलनाथ सरकार ने आते ही बंद कर दिया था।ऐसे सारे आरोप भाजपा ने लगाए थे। लेकिन शिवराज सरकार आते ही वह सब रसोई केंद्र पुनः शुरू किए गए।
इसके तहत 45 नए केंद्र खोले जाएंगे, इनमें खासियत यह रहेगी कि 25 नए मोबाइल केंद्र के रूप में चलते फिरते रहेंगे, जो जरूरत के हिसाब से लोगों को 5 रुपए में भर पेट भोजन उपलब्ध कराएंगे। इसमें पांच रुपए की सब्सिडी सरकार की होगी, जबकि योजना को संचालित करने में दान देने वालों की अहम भूमिका रहेगी, जो संचालन में मदद करेंगे। इंदौर में 4 और भोपाल में 3, ग्वालियर और जबलपुर में दो-दो नए केंद्र खोले जाना हैं।
प्रत्येक केंद्र को खोले जाने के लिए 25 लाख रुपए सरकार देगी। इसके बाद वार्षिक इन केंद्रों से भोजन पाने वालों की संख्या के हिसाब से 5 रुपए प्रति थाली के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी। इस बारे में मंगलवार को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।
उज्जैन, देवास, रतलमा में प्रतिदिन 500 लोगों को तो आष्टा, बीना, नागदा में 250 लोगों को भोजन
प्रस्ताव के अनुसार भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और छिंदवाड़ा में खुलने वाले 13 केंद्रों में से प्रत्येक पर 1-1 हजार के हिसाब से लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिनके संचालन पर हर साल 2 करोड़ रुपए खर्च आना अनुमानित है। इसके साथ ही उज्जैन, मुरैना, सतना और कटनी, सिंगरौली, देवास, बुरहानपुर, सागर, रतलाम और खंडवा में खुलने वाले एक-एक नए केंद्र में प्रतिदिन 500-500 लोगों और मंडीदीप, पीथमपुर, आष्टा, गंजबासौदा, सिरोंज, गोहद, राघौगढ़, डबरा, इटारसी, सेंधवा, गाढरवाड़ा, बीना, खुरई. मकरोनिया, जावरा, शुजालपुर, नागदा, मालथौन और बुदनी में खुलने वाले केंद्रों में 250-250 लोग भोजन प्राप्त कर सकेंगे।
कैबिनेट में एक जिला एक उत्पाद के तहत जिलों में चिह्नित की गई फसलों के मूल्य संवर्धन, उचित मूल्य दिलाने में सरकार प्रोत्साहन की नीति तैयार करने जा रही है। इसमें उत्पाद की मार्केटिंग से लेकर ब्रांडिंग तक का काम सरकार करेगी।