लालघाटी गुफा मन्दिर में 22 अप्रैल को अक्षयोत्सव का आयोजन

भोपाल- लालघाटी स्थित गुफा मन्दिर प्रागंण में 22 अप्रैल को प्रातः अक्षयोत्सव- 2023 का भव्य आयोजन होगा। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह के रूप में आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज व गुफा मन्दिर रामानन्द आश्रम के महंत श्री श्री 1008 रामप्रवेश दास जी महाराज का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा ।
इस दौरान लालघाटी चौराहा से हजारों की संख्या में महिलाओं द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली जायेगी, इस दौरान शिव भक्त मण्डल उज्जैन के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जायेंगी, साथ ही मालवा की बैण्ड य ढोल व शहनाई की धुन पर अतिथि स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर आगे बढ़ेंगे। जहां कार्यक्रम स्थल गुफा मन्दिर प्रागण में विशाल मंच पर 551 ब्राम्हणों द्वारा स्वास्तिक वाचन, शंखनाथ व भजन-पूजन, महाआरती के साथ भगवान परशुराम प्रकटोत्सव समारोह का भव्य शुभारम्भ होगा ।
इस दौरान उक्त संतो प अतिथियों का स्वागत होगा साथ ही अतिथि उद्बोधन के उपरांत बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को अपना आर्शीवचन देते हुए विशेष रूप से हिन्दू जागरण के लिए प्रेरित करेंगे। भोपाल के सकल समाज को बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा रामचरित मानस भेट किया जायेगा