नकली टाटा नमक और जैसमीन हेयर ऑइल बनाने वाले पकड़े गए
मध्यप्रदेश सरकार इन दिनों बड़े ही मुस्तैदी के साथ नकली खाद्य पदार्थ बनाने वालों पर कड़ी और सख्त कार्यवाही कर रहा है सूचना मिलते ही की कटनी पुलिस ने नकली टाटा नमक और जैसमीन हेयर ऑइल बनाने वाले ठिकाने पर दबिश देते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से लाखों के नकली नमक, तेल समेत स्टीकर बरामद हुए हैं।
कुठला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुरैनी स्थित जयलाल साहू के मकान पर दबिश दी थी। मौके से एक किलो नमक के 1100 पैकेट सीलबंद मिले। जिन्हें tetva कंपनी की बोरी में रखकर बाजार में बेचने की फिराक में आरोपी जुटे थे। यही नहीं पुलिस ने जब मकान के अलग-अलग कमरों में जांच की तो पैराशूट कंपनी के जैसमीन कोको हेयर ऑइल की 90 एमएल क्षमता की 1000 से अधिक सील पैक शीशी मिलीं, जिनमें बंसल कंपनी का साधारण ऑइल भरकर बेचा जा रहा था। कुठला टीआई अरविंद जैन ने सभी सामान जब्त कर लिया औऱ दोनों आरोपियों को थाने ले गए।