गाड़ी चलाते समय आपकी नींद लग गई तो आपको ये मशीन उठा देगी
इंदौर (मध्य प्रदेश): छात्रों ने चालक के नींद में होने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए एंटी स्लीप अलार्म बनाया। (19.04)
एक छात्र ने बताया, “एंटी स्लीप अलार्म में एंटी स्लीप ग्लासेस लगाया है जिससे अगर चालक को गाड़ी चलाते समय नींद आ जाती है तो इसका बजर बजेगा और अगर चालक की आंख नहीं खुलती है तो गाड़ी का पहिया रुक जाएगा।”
इसे बनाने में 3 सप्ताह का समय लगा और हम चारों लोगों ने इसे बनाया है। अभी तक ये प्रोटोटाइप है इसके बाद हम मैन्युफैक्चरर से बात करेंगे उसके बाद हम इसे मार्केट में उतारने की कोशिश करेंगे: अभिषेक पाटीदार, छात्र, श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस