केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना की चपेट में
केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सिंधिया ने ट्वीट में लिखा है कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने कहा-आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें। इससे पहले सिंधिया के पुत्र महार्यमन भी कोरोना पॉज़िटिव हुए थे इनके बाद पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया।
मप्र समेत देश के अन्य राज्यों में कोरोना अपने पैर पसार रहा हैं जिसके बाद लोगो एहतियात बरतने की सलाह चिकित्सकों और परामर्शदाताओं द्वारा सलाह दी जा रही है हालांकि कोरोना इस बार अपने संक्रमण स्तर को निचले स्तर बनाए हुए, क्योंकि लोगों को घर पर ही चिकित्सा लेकर स्वास्थ्य लाभ हो रहा है इसलिए डरने की जरूरत नही हैं।